रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11 अक्टूबर 2021
कोटद्वार। डॉ० पि० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में सोमवार दिनांक ११ अक्टूबर को सत्र 2021-22 की शुरुआत में महाविद्यालय छात्र हित हेतु आइ०क्यू०ए०सी० सेल के द्वारा नवीन प्रयास किया गया। आइ०क्यू०ए०सी० सेल द्वारा सम्पादित प्रवेश विवरणिका का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य की प्रो० जानकी पंवार के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय में अब तक प्रवेश विवरणिका हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जाती रही है। किंतु इस सत्र से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी में भी विवरणिका उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया।
महाविद्यालय आइ०क्यू०ए०सी० सेल के संयोजक डॉ० अनुराग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा महाविद्यालय के मूल्यांकन किए जाने हेतु अंग्रेजी विवरणिका की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अंग्रेजी विवरणिका का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० वंदना चौहान द्वारा किया गया है। विवरणिका विमोचन के अवसर पर आइ०क्यू०ए०सी० समिति के समस्त सदस्य प्रो० एम०डी० कुशवाहा, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० प्रवीण जोशी, डॉ० योगिता, डॉ० तनु मित्तल, डॉ० एस० के० गुप्ता, महाविद्यालय के अतिथि डॉ० स्मिता बडोला, डॉ० प्रीति खंडूरी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे।