Top Banner Top Banner
भाजपा ने चार राज्यों में फिर से सरकार बनाने का किया दावा

भाजपा ने चार राज्यों में फिर से सरकार बनाने का किया दावा

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 मार्च 2022 देहरादून

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर से सत्ता में वापसी करेगी जबकि पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। पार्टी ने यह भी दावा किया कि और उसे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला है।

पांच राज्यों के चुनाव में आखिरी दौर का प्रचार समाप्त होने के बाद पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा ने वैज्ञानिक चुनाव अभियान चलाया और इसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी ने योगदान दिया।

उन्होंने कहा, “मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच राज्यों की जनता ने भाजपा को अनुकूल प्रतिसाद दिया है। चार राज्यों में जहां भाजपा सत्ता में हैं, वहां भाजपा फिर से वापसी करेगी और पंजाब में हमारी स्थिति मजबूत होगी।”

शाह ने कहा कि पांचों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आजाद भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कहीं अधिक ऊपर दिखाई पड़ी और इसका सीधा फायदा भाजपा को इस चुनाव में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी दावा किया कि पांच में चार राज्यों में भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में अच्छे बहुमत से जीतकर भाजपा अपनी सरकार बनेगी और पंजाब में उसे जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

नड्डा ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सशक्तीकरण इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहा और जनता में इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email