रेनबो न्यूज़ इंडिया* 10 मार्च 2022 देहरादून
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से आगे चल रही है और पार्टी के उम्मीदवार 33 सीटों पर बढ़त बना चुके हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उपलब्ध 56 सीटों के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 18 सीटों पर, बसपा दो पर, उत्तराखंड जन एकता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।
उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से 7,085 मतों से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं । हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था ।
Related posts:
- उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू
- भाजपा विधायकों के ‘भितरघात’ के आरोपों से उत्तराखंड भाजपा में हड़कंप
- चुनावी नतीजे आने से पहले ही उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस सक्रिय
- उत्तराखंड में कांग्रेस को करीब 48 सीटें मिलने की संभावना, हरीश रावत ने किया दावा
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल
- उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में 632 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला