रेनबो न्यूज़ इंडिया* 20 मार्च 2022
बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन के लिए माथापच्ची का दौर लगातार जारी है. सोमवार को उत्तराखंड के विधायकों को 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. वहीं उत्तराखंड के सीएम को लेकर BJP दिल्ली में बैठकें कर रही है.वहीं सीएम फेस के नाम का ऐलान नहीं करने पर विपक्ष हमलावर है.
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं करने पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नए सीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी दस दिन बाद भी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भले ही बीजेपी पांच-छह दिन और ले ले, लेकिन प्रदेश को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री जरूर दे दे. ऐसा सीएम दे जो पांच साल तक काम कर सके.
उत्तराखंड को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री दे बीजेपी-हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को 5 साल के लिए मुख्यमंत्री देना चाहिए. उनका कहना है कि 2017 की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री दिए हैं. बार-बार मुख्यमंत्री बदलना नहीं चाहिए. उनका कहना है कि भाजपा ऐसा मुख्यमंत्री दे जो 5 साल तक काम कर सके.
Related posts:
- पूर्व सीडीस बिपिन रावत के भाई कर्नल रावत बीजेपी में होंगे शामिल, उत्तराखंड से लड़ चुनाव सकते हैं
- दुःखद। दर्दनाक हादसे में बीजेपी के दो नेताओं का निधन, विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे
- मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान BJP में शामिल, बताये बीजेपी में शामिल होने के कारण
- Uttarakhand Congress: हरीश रावत ने गांधी परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा
- बीजेपी प्रत्यासी किशोर ने घर-घर जाकर किया जन संपर्क, बढ़ने लगा है कुनबा और जुड़ने लगे हैं मतदाता
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात