रेनबो न्यूज़ इंडिया* 7 मार्च 2022 देहरादून
नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान कीव में कुछ दिन पहले हरजोत सिंह नाम के जिस छात्र को गोली लगी थी, वह सोमवार को दिल्ली लौट रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक मार्च को कर्नाटक के एक छात्र, नवीन एस जी, की यूक्रेन के शहर खारकीव में गोलाबारी में मौत हो गई थी।
मंत्री ने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘हरजोत सिंह को कीव में युद्ध के दौरान गोली लगी थी। उसका पासपोर्ट भी खो गया था।’’
उन्होंने कहा कि हरजोत सोमवार को भारत पहुंच रहा है।
मंत्री ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि घर के भोजन और देखभाल से उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा। ’’
छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मंत्री (सिंह) अभी पोलैंड में हैं।
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 1,500 से अधिक भारतीयों को लेकर आठ उड़ानें सोमवार को भारत पहुंचेगी।
Related posts:
- यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों की घर वापसी के लिए CM धामी ने की PMO से बात
- यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किये हुए है भारत
- यूक्रेन में फंसे नागरिकों में से 219 लोग लौटे, 250 व्यक्ति देर रात पहुंचें दिल्ली एयरपोर्ट
- उत्तराखंड के 150 से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे, CM पुष्कर धामी ने की NSA अजीत डोभाल से बात
- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 154 लोगों की लिस्ट राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- यूक्रेन और रूस की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय : भारत