अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात

अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 28 अप्रैल 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी यमकेश्वर विधानसभा स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर भी पहुंचेंगे। 3 मई को सीएम योगी पंचूर के पास स्थित गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सीएम योगी प्रस्तावित कार्यक्रम में अपने गुरु की प्रतिमा के अनावरण के साथ अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर अपनी माता और भाई बहनों से भी मिलेंगे। वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि यह बड़े गर्व का विषय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जिले से संबंध रखते हैं। वह सीएम योगी को आने वाले समय में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है। बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।