रेनबो न्यूज़ इंडिया* 23अप्रैल 2022
देहरादून। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला देहरादून के कर्जन रोड स्थित एक निजी स्कूल में सामने आया है। यहां कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा कोरोना पाॅजीटिव पाई गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है और स्कूल को रविवार को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से छात्रा स्कूल में भी नहीं आई थी। आने वाले सोमवार को स्थिति सामान्य होने पर स्कूल खोलने का निर्णय विभाग की ओर से लिया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग स्कूल के अन्य सहपाठी छात्र-छात्राओं के सैंपल भी ले रहा है। अब देखना होगा कि कोई और छात्र भी इसकी चपेट में आया है या नहीं। इस चिंता में राहत वाली खबर यह है कि कोरोना पाॅजीटिव कक्षा चार की छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने शनिवार को ही स्कूल को बंद करवा दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम आदि विभागों के समन्वय और स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को भी यहां सैनिटाइजेशन अभियान जारी रहेगा।
Related posts:
- परीक्षा में करीना कपूर के बेटे के बारे में पूछा गया सवाल, स्कूल को जारी होगा नोटिस
- उत्तराखंड। बिना लाइसेंस के स्कूल संचालित करने पर एक लाख का जुर्माना लगा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की आज शाम समीक्षा करेंगे
- ब्लाक स्तर पर 2024 तक एक आदर्श विद्यालय, सरकार ने तैयार किया खाका
- अगले साल तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण अभियान आरंभ होगा: मोदी
- कोविड-19 के नये स्वरूप के बारे में जानी-अनजानीं बातें