Top Banner
आने वाले समय में चंपावत में स्थापित होंगे विकास के नए आयाम : धामी

आने वाले समय में चंपावत में स्थापित होंगे विकास के नए आयाम : धामी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 29अप्रैल 2022

कैलाश गहतोड़ी द्वारा मुख्यमंत्री के लिए चंपावत विधानसभा सीट खाली किए जाने के एक सप्ताह बाद बृहस्पतिवार को पुष्कर सिंह धामी ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ होने के बाद धामी ने वहां एक रोड-शो में भी हिस्सा लिया।

उन्हें सुनने पहुंची जनता का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में चंपावत जिला विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और उसे कृषि, बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती के लिए विकसित किया जाएगा।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है और उनके मार्गदर्शन में राज्य में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में 60 लाख लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंपावत से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित होगा जबकि खटीमा बाईपास बनने से चंपावत—पिथौरागढ़ आने-जाने वालों का समय बचेगा और सफर भी सुगम होगा।

धामी ने इस अवसर पर चंपावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फ़सल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मद से करने, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के रूप में उच्चीकरण के प्रस्ताव, क्षेत्र में मंदिर गलियारा बनाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में जिम कार्बेट ट्रेल का निर्माण करवाने सहित कई घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने अपने लिए सीट खाली करने वाले गहतोड़ी का भी आभार जताया और कहा, ‘‘मुझे मां पूर्णागिरि और मां शारदा का बुलावा आया है।’’

फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिला लेकिन चुनाव की अगुवाई करने वाले मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा सीट से हार गए। मुख्यमंत्री के उपचुनाव का रास्ता साफ करने के लिए 21 अप्रैल को गहतोड़ी ने चंपावत के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

Please share the Post to: