Top Banner
उत्तराखंड पीसीसी अध्यक्ष ने ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर राज्य के मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की

उत्तराखंड पीसीसी अध्यक्ष ने ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर राज्य के मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 16 अप्रैल 2022

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी)के नवनियुक्त अध्यक्ष करण माहरा ने शनिवार को राज्य के मंत्री गणेश जोशी पर विपक्षी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।

विपक्षी पार्टी कथित वीडियो वायरल होने के बाद से प्रदर्शन कर रही है जिसमें राज्य के कृषि मंत्री जोशी कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘‘कांग्रेस डूबता जहाज है। यह मर रही है। इस पार्टी को ध्वस्त करने के लिए बाहर के किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। इसके अपने ‘पप्पू’ और ‘बबली’ यह करने के लिए काफी हैं। वे जहां भी गए पार्टी ध्वस्त हो गई।’’

जोशी ने यह कथित टिप्पणी कांग्रेस की राज्य इकाई में हाल में हुए बदलाव के बाद गुटबाजी के लग रहे कयासों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की।

माहरा ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी अति निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘सत्ता का नशा उनके सिर पर चढ़ गया है।’’

जोशी से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए माहरा ने कहा कि वह ‘‘स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवार’’के सदस्यों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने से परहेज करें।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका।

Please share the Post to: