Top Banner
चम्पावत के 96213 मतदाता करेंगे मुख्यमंत्री के भाग्य का फैसला, मंगलवार सुबह सात बजे से होगा मतदान शुरू 

चम्पावत के 96213 मतदाता करेंगे मुख्यमंत्री के भाग्य का फैसला, मंगलवार सुबह सात बजे से होगा मतदान शुरू 


रेनबो न्यूज़ इंडिया * 30 मई 2022

उत्तराखंड की चंपावत सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से सीधी चुनौती मिल रही है।

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंपावत में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चंपावत उपचुनाव का परिणाम तीन जून को आएगा।

रविवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और उनसे मतदान की अपील की। धामी ने कहा, ‘‘मेरा सभी से निवेदन है कि मतदान के दिन को उत्सव दिवस के रूप में मनाएं और 100 फीसदी मतदान करें।’’

गहतोड़ी ने भी अपने समर्थकों के साथ लोगों से संपर्क किया और उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 47 सीट जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा। लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी स्वयं खटीमा से हार गए।

‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया। हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने से छह माह के भीतर विधायक बनना जरूरी है, जिसके लिए वह चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं।

धामी ने 23 मार्च को दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।

Please share the Post to: