रेनबो न्यूज़ इंडिया* 4 अप्रैल 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन है। आज बुधवार को भी वह अपने गांव में ही प्रवास पर हैं। पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का आज मुंडन संस्कार हो रहा है। योगी की उपस्थिति से ये मुंडन संस्कार खास बन गया है। इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले।इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले। योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था। योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए।मंगलवार रात को घर में सत्यनारायण की कथा तथा केस नूतन का संस्कार संपन्न हुआ। जबकि बुधवार को सुबह बान व मंगल स्नान की रस्म में योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने भतीजे अनंत को तिलक व हल्दी लगाकर आशीष दिया।
Related posts:
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
- उत्तराखंड मे बीजेपी को बहुमत देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये: योगी
- मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा भाजपा में शामिल हुईं , पढ़िए अपर्णा बिष्ट यादव के बारे में
- पूर्ववर्ती सरकार द्वारा ‘हज हाउस’ और भाजपा सरकार द्वारा ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ बनाने पर फर्क साफ है- योगी