कर्नल अजय कोठियाल और भूपेश उपाध्याय आज होंगे  बीजेपी  में शामिल

कर्नल अजय कोठियाल और भूपेश उपाध्याय आज होंगे बीजेपी में शामिल

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 24 मई 2022

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा  रहे कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे। कर्नल कोठियाल ने पिछले बुधवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।कोठियाल के इस्तीफे के कुछ देर बाद ही आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था । कर्नल कोठियाल के आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

मदन कौशिक ने सोमवार शाम को बताया कि मंगलवार दोपहर बाद चार बजे पार्टी मुख्यालय में कर्नल कोठियाल भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कोठियाल के साथ भूपेश उपाध्याय और उनके समर्थक भी भाजपा की सदस्यता लेंगे। 

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर, कर्नल कोठियाल ने भी अपने समर्थकों से मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचने को कहा है। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email