रेनबो न्यूज़ इंडिया * 24 मई 2022
केदारनाथ धाम में अब बॉलीवुड एक्टर स्व. सुशांत सिंह राजपूत की याद में फोटोग्राफी प्वाइंट नहीं बनेगा। सुशांत सिंह राजपूत के बजाए अब केदारनाथ धाम में भारत के वीर सपूत और देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीते शनिवार को घोषणा की थी कि केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत कि सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा,लेकिन मीडिया ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए कहा कि जब सरकार ने केदारनाथ फिल्म पर ही उत्तराखंड में बैन लगा दिया था ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत का केदारनाथ में सेल्फी प्वाइंट बनाने का क्या मतलब है।
जिस केदारनाथ फिल्म के हीरो की याद में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने की बात हो रही है। उसी फिल्म पर लव जेहाद को प्रोत्साहन देने का इल्जाम लगाते हुए 2018 में तत्कालीन प्रदेश भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में पाबंदी लगाई थी। अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसका संज्ञान लेते हुए योजना में परिवर्तन कर दिया है और कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर ही सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा यह हमारी तरफ से धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Related posts:
- सुशांत सिंह के नाम से केदारनाथ में बनेगा फोटोग्राफी प्वाइंट, कांग्रेस ने जताया ऐतराज
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- नारायण राणे का बयान – सुशांत राजपूत की हत्या हुई और सीएम का बेटा नहीं गिरफ्तार हुआ
- सेल्फी लेने का चक्कर पड़ा भारी,सेल्फी के चक्कर में डूबे दो दोस्त
- बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले