Top Banner
उत्तराखंड के लाल विक्रांत उनियाल ने पहली बार में फतह किया एवरेस्ट, राष्ट्रगान गाकर फहराया तिरंगा

उत्तराखंड के लाल विक्रांत उनियाल ने पहली बार में फतह किया एवरेस्ट, राष्ट्रगान गाकर फहराया तिरंगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 29 मई 2022

देवभूमि के युवा हर क्षेत्र में राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।उत्तराखंड के एक और लाल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।  टिहरी गांव के मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून में रह रहे एयरफोर्स विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने पहली बार में ही एवरेस्ट फतह कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है ।उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज, भारतीय वायुसेना का ध्वज फहराकर, राष्ट्रगान गाया और पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराया है। हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर विजय पताका फहराने वाले विक्रांत का मानना है कि इस ऊंचाई को छूने के लिए कुछ पाने का जुनून, माता-पिता, भाई के साथ अपनों का आशीर्वाद और किस्मत का उन्हें भरपूर साथ मिला। 21 मई को उन्होंने यह कामयाबी हासिल की और अब वह वहां से उतर रहे हैं।

देहरादून में विक्रांत उनियाल के पिता एके उनियाल और माता उमा उनियाल ने बताया कि बेटे के एवरेस्ट फतह करने से सभी खुश हैं। बकौल एके उनियाल बेटे से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि दो से तीन जून को वह देहरादून स्थित निवास स्थान पर पहुंच जाएगा और कहा कि उसके घर आने पर वह जश्न मनाएंगे।उनके देहरादून आवास पर लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं

Please share the Post to: