Top Banner
दुःखद! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एसएसबी के दो जवानों की मौके पर दर्दनाक मौत

दुःखद! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एसएसबी के दो जवानों की मौके पर दर्दनाक मौत

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 24 मई 2022

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस एवं एसएसबी ने शवों का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को थल-डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी के समीप एक कार संख्या UK07DT-4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस उप निरीक्षक हिमांशु पंत ने बताया कि दुर्घटना सोमवार को लाल घाटी के पास हुई, जब जवान थाल से डीडीहाट में अपनी यूनिट की ओर जा रहे थे।

जवानों की पहचान मनोज पंत और करण सिंह के रूप में हुई है।हादसे में कार सवार 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग और हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर, देहरादून सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घटना थाल से 10 किलोमीटर दूर हुई। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Please share the Post to: