रेनबो न्यूज़ इंडिया *3 जून 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि प्रदेश में ‘सम्राट पृथ्वीराज’फिल्म टैक्स फ्री होगी। उत्तराखंड से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। धामी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें।’ अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर की यह ऐतिहासिक फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार यानि 3 जून को रिलीज हो रही है।
इससे पहले अक्षय कुमार ने गुरुवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यह फिल्म देखी। लखनऊ के लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद यूपी के सीएम योगी ने इस फिल्म को प्रदेश में कर मुक्त करने का ऐलान किया। योगी के ऐलान के बाद ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी अपने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री का दर्जा दे दिया।
फिल्म पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्लीमें भी हो चुकी है जिसे देखने गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। हालांकि यूपी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकभवन में हुए आयोजन पर तंज कसते हुए कहा था, ‘लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है। वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता।
Related posts:
- “सम्राट पृथ्वीराज”उत्तर प्रदेश में की गई टैक्स फ्री, CM योगी आदित्यनाथ ने पूरे कैबिनेट के साथ देखी फिल्म
- अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क की तैयारी
- रिश्तेदारों के नाम रहा योगी के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन
- अपने भतीजे के मुंडन कार्यक्रम मे शामिल हुए सीएम योगी,समारोह में लगे चार चांद