रेनबो न्यूज़ इंडिया*24जून 2022
कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को पंजीकरण खिड़की खुलने के साथ ही अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई।
वायुसेना ने ट्विटर पर कहा, “अग्निवीरवायु के लिए आवेदन करने के वास्ते पंजीकरण विंडो आज सुबह 10 बजे से चालू है।”
गत 14 जून को अग्निपथ योजना प्रस्तुत करते हुए सरकार ने कहा था कि साढ़े सत्रह से 21 वर्ष की आयु तक के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा जिनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए रखा जाएगा।
सरकार ने 16 जून को योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वालों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
सेना ने कहा है कि नयी योजना से रक्षा बलों का युवा प्रोफ़ाइल सुनिश्चित होगा और समय के साथ सैनिकों की औसत आयु 32 साल से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी।
तीनों सेना प्रमुखों ने इस योजना का पुरजोर समर्थन किया है, जिसे दो साल से अधिक विचार-विमर्श के बाद लाया गया है।
Related posts:
- धामी ने पूर्व सैनिकों से अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा की
- 4 साल की सर्विस के बाद समाज में राष्ट्रप्रेम-अनुशासन का संदेश लेकर जाएंगे अग्निवीर, बोले उत्तराखंड के राज्यपाल
- राकेश टिकैत ने किया ‘‘अग्निपथ’’ योजना का विरोध, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा
- ‘राजनीति में योग होना चाहिए, योग में राजनीति नहीं’, अग्निपथ योजना पर क्या बोले बाबा रामदेव
- अग्निपथ योजना युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है: धामी
- ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल शुरू