देवप्रयाग (टि० ग०)। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो० वन्दना शर्मा के निर्देशानुसार डॉ० अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व विषय पर विस्तृत रूप में प्रकाश डाला।
सांख्यिकी दिवस के इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ० दिनेश नेगी द्वारा सतत विकास के लिए आंकड़े विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही डॉ० गुरु प्रसाद थपलियाल ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी के आंकड़ों से ही सही गणना की जा सकती है।
इस अवसर पर डॉ० प्रतीक गोयल ने भी विश्व एवं भारत में मनाये जा रहे सांख्यिकी दिवस तथा आंकड़ों के बारे में जानकारी दी।
आयोजित गोष्ठी में डाॅ० लीना पुंडीर, डाॅ० सरिता पंवार, डाॅ० सृजना राणा, डाॅ० मनीषा सती, डाॅ० कृष्ण चन्द्र, लक्ष्मण नेगी, जगदीश गिरी, नीतू चौहान, नरेन्द्र, अर्जुन, दिनेश प्रसाद, सूरज, संदीप आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
- 29 जून प्रो. पी. सी. महालनोबिस की जयंती को “सांख्यिकी दिवस” मनाया जाएगा
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- महाविद्यालय पौखाल में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी का आयोजन
- एनएसएस छात्रों द्वारा जल-संरक्षण हेतु चाल-खाल, चेक डैम का निर्माण और पौधा रोपण किया गया
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- महाविद्यालय देवप्रयाग में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया