रेनबो न्यूज़ इंडिया*17 जुलाई 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए वहीं 49 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 17790 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 199 करोड़ के पार चला गया है। एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,43,449 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। इसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है तथा पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,689 की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.55 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,30,81,441 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 199.98 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 49 लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल में 17, महाराष्ट्र में आठ, पश्चिम बंगाल में छह, कर्नाटक और पंजाब में तीन-तीन, असम, दिल्ली, झारखंड में दो-दो और बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमण के कारण देश में अब तक 5,25,709 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,48,023, केरल में 70,250, कर्नाटक में 40,130, तमिलनाडु में 38,029, दिल्ली में 26,291, उत्तर प्रदेश में 23,551 और पश्चिम बंगाल में 21,271 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
Related posts:
- देश में फिर बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 1,109 नए मामलों आए 43 लोगो की मौत
- देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले आए सामने
- भारत में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी
- 24 घंटे में घटे कोरोना मामले, 2.55 लाख नए केस और 614 लोगो की मौत
- गुजरात: कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लोगों की मौत
- भारत में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले, 585 और संक्रमितों की मृत्यु