रेनबो न्यूज़ इंडिया*22 जुलाई 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस द्वारा गांव की कुछ महिलाओं का कथित रूप से उत्पीड़न किये जाने की जांच के आदेश दिए हैं ।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार को जल्द से जल्द इन आरोपों की जांच करने तथा इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने को कहा गया है ।
हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी कुछ ग्रामीण महिलाओं से पूछताछ करते और उनसे बहस करते दिखाई दे रहे हैं। इन महिलाओं में से एक ने घास का गट्ठर भी उठा रखा है । वीडियो के अनुसार, महिलाएं हेलंग गांव की हैं ।
हेलंग के ग्राम प्रधान आनंद सैलानी, वन सरपंच प्रदीप सिंह भंडारी और ग्रामीणों के हवाले से चमोली के अधिकारियों का कहना है कि वहां के निवासियों और जिला प्रशासन की अनुमति से गांव में बच्चों के खेलने तथा सार्वजनिक समारोहों को आयोजित करने के लिए एक मैदान बनाया जा रहा है ।
उनका कहना है कि हांलांकि, इस स्थान के आसपास रह रहे एक-दो परिवार इसका विरोध कर रहे हैं और उनका इरादा कुछ समय बाद इस सरकारी जमीन को हड़पने का है ।
उन्होंने बताया कि ये लोग वहां चल रहे निर्माण कार्य को अक्सर बाधित कर देते हैं । उनके अनुसार उक्त वीडियो तब बनाया गया जब पुलिसकर्मी उन परिवारों की महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे ।
उनका कहना है कि लोगों को गुमराह करने के लिए वीडियो का केवल एक हिस्सा ही प्रसारित किया गया ।
Related posts:
- हेयर ड्रेसर जावेद ने महिला के बालों में थूका, Video वायरल होने पर सामने आई पीड़िता, देखिए वीडियो फिर क्या कहा?
- महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश, निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारी को हटाने की कांग्रेस की मांग
- UPWWA अध्यक्षा अलकन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं की सरहाना
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- धामी ने महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश दिए
- यौन उत्पीड़न मामले में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को जमानत मिली