Top Banner
नन्हे देवांश चमोली का “जय नाग देवता” गाना हुआ रिलीज,देखिये वीडियो

नन्हे देवांश चमोली का “जय नाग देवता” गाना हुआ रिलीज,देखिये वीडियो

रेनबो न्यूज़ इंडिया*19 अगस्त 2022

बाल कलाकार देवांश चमोली का नया गढ़वाली गीत जय नाग देवता देवांश चमोली के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। इस गीत में कुल के आराध्य भगवान श्री नाग देवता का वर्णन देवांश चमोली ने अपनी सुमधुर आवाज में किया है। इस गीत के लेखक देवांश चमोली के दादाजी श्री देवेन्द्र प्रसाद चमोली हैँ जिन्होंने गढ़वाली में रामायण एवं श्रीमद भगवत गीता की रचना की है।

 इस गीत के निर्माता एवं निर्देशक सुशील चमोली हैँ। इस गीत में संगीत हरिओम शरण ने दिया है तथा एडिटिंग जयवीर डोगरा ने की है। सुशील चमोली ने बताया कि इस गीत से पूर्व देवांश चमोली ने जय माँ सुरकंडा गीत गाया जिसको दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद चमोली, चेतन प्रसाद चमोली, महावीर नौटियाल, जगत लाल डोगरा, डा. सुमन प्रसाद भट्ट, रमेश रावत, प्रदीप चमोली, नवीन चमोली आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: