Top Banner
धामी ने केंद्रीय मंत्री से ‘एचएमटी’ इकाई को उत्तराखंड को सौंपने का अनुरोध किया

धामी ने केंद्रीय मंत्री से ‘एचएमटी’ इकाई को उत्तराखंड को सौंपने का अनुरोध किया

रेनबो न्यूज़ इंडिया*12अगस्त 2022

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से नैनीताल जिले में स्थित औद्योगिक इकाई ‘हिंदुस्तान मशीन टूल्स’ (एचएमटी) को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, नयी दिल्ली में पांडेय से मुलाकात में धामी ने कहा कि नैनीताल जिले के रानीबाग में स्थित एचएमटी के लगातार घाटे में चलने के कारण आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इसे बंद करने का अनुमोदन किया था। उन्होंने कहा कि इस क्रम में एचएमटी इकाई को ‘जैसा है, जहां है,’ के आधार पर उत्तराखंड सरकार को सौंपा जाना प्रस्तावित है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ‘नेशनल बिल्डिंग कन्सट्रक्शन कंपनी’ (एनबीसीसी) द्वारा आंकलन किए गए मूल्य पर एचएमटी रानीबाग इकाई को क्रय करने की अपनी सहमति भारी उद्योग मंत्रालय को प्रेषित कर दी है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से एचएमटी के हस्तांतरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर ‘इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित करने के लिए उत्तराखंड सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी।

Please share the Post to: