Top Banner
महाविद्यालय पौखाल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्र दिवस, किया गया पौधरोपण

महाविद्यालय पौखाल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्र दिवस, किया गया पौधरोपण

महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। यह आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह के संरक्षण में आयोजित कर मनाया गया। प्राचार्य द्वारा तिरंगे झंडे को फहराकर झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी (नैनीताल) के शुभकामना संदेश को छात्र- छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं आगन्तुक मेहमानों के सम्मुख पढ़ा गया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण का संकल्प भी लिया गया।  

इसी के अनुक्रम मे महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोषी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की छात्रा अंजली, पिंकी प्रिया, अंजली आदि छात्राओं ने भाषण, देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।  

महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। 

महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी जिसकी बदौलत आज हम आजाद भारत में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं किंतु हमें अपने कर्तव्य बोध का भी पालन करना चाहिये। प्राचार्य जी ने वीर सपूतों को याद करते हुए महाविद्यालय की शौर्य दीवार पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीदो को याद किया। 

कार्यक्रम  में महाविद्यालय के प्राध्यापक  डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ.बी. आर.भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी कर्मचारीगण राजेन्द्र सिंह,  मनोज राणा,  अनिल सिंह राजपाल,  उत्तम सिंह एवं सक्षम, कवेंद्र, अंजली, प्रिया, हिमांशु, पिंकी, अनुज और हिकमत रावत, पदम सिंह कुमाई  आदि सम्मिलित रहे।

Please share the Post to: