रेनबो न्यूज़ इंडिया*19 अगस्त 2022
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की तत्परता से जांच कर वाहवाही बटोर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को दो और परीक्षाओं की जांच की जिम्मेदारी सौंपी ।
कुमार ने यहां कहा, ‘ यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में पूर्व में आयोजित हुई सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ के सुपुर्द की गई है।’
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, एसटीएफ को 2020 में वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह के संबंध में दर्ज मुकदमों का पुनपर्रीक्षण करने के आदेश भी दिए गए हैं ।
कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पकडे गए गिरोह के संबंध में हरिद्वार और पौड़ी जिलों में मामले पंजीकृत हैं और एसटीएफ को इनका भी पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ।
पिछले साल दिसंबर में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एसटीएफ अब तक मुख्य आरोपी उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के एवज में अभ्यर्थियों से 12-15 लाख रू का भुगतान लिया जाता था ।
चार और पांच दिसंबर, 2021 को आयोग द्वारा तीन पालियों में स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें करीब 1,60,000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इसमें 916 अभ्यर्थी चयनित हुये थे।
पता चला है कि चयनित अभ्यर्थियों में से कई ने हल प्रश्नपत्र के सहारे परीक्षा की नैया पार की ।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 जुलाई को पुलिस महानिदेशक को स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने उसी दिन यह जांच एसटीएफ को सौंप दी ।
तत्परता से मामले के खुलासे के लिए मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एसटीएफ की पूरी टीम को सम्मानित किया था ।
Related posts:
- UKSSSC पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, अब तक गिरफ्त में आ चुके हैं 18 आरोपी
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षाओं में धांधली की जांच एसटीएफ करेगी
- यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज
- प्रश्नपत्र लीक मामले में आखिरी गिरफ्तारी तक जांच जारी रहेगी: मुख्यमंत्री धामी
- टीईटी पेपर लीक मामला: उप्र एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार