रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 सितंबर 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को विधानसभा में नियमों का उल्लंघन करके की गयी 228 तदर्थ नियुक्तियों को रद्द करने के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सदन और सरकार एकजुट है।
इस संबंध में गठित एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए खंडूरी ने वर्ष 2016 से 2021 तक की अवधि में हुई इन तदर्थ भर्तियों को निरस्त कर दिया।इसके साथ ही विधानसभा सचिव पद पर कार्यरत विवादित अधिकारी मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने खंडूरी को त्वरित जांच कर निर्णय लिये जाने पर बधाई दी। गौरतलब है कि विधानसभा की भर्तियों पर भाई-भतीजावाद के आरोपों के बीच धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भर्तियों की जांच कराने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा कि सरकार सुशासन की दिशा में कृत संकल्पित होकर काम कर रही है और प्रदेश में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सदन और सरकार एकजुट है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और अन्य भर्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें पारदर्शिता से आयोजित करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी है और अब नए सिरे से परीक्षा प्रक्रिया गतिमान है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए अब तक 41 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 18 के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी ओर वन दरोगा मामले में तीन और सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
Related posts:
- उत्तराखंड विस में हुई नियुक्तियों की होगी हाई लेवल जांच, CM धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र
- विधानसभा भर्तियों में हुई गड़बडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी सरकार : धामी
- निर्मला गहतोड़ी मुख्यमंत्री को देंगी ‘कड़ी टक्कर’ : हरीश रावत
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- धामी के खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब कौन बनेगा उत्तराखंड का CM? तेज हुई अटकलें
- उत्तराखंड में ‘अग्निपथ’ योजना की हुई शुरूआत