अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के परिवार ने मुख्यमंत्री  के सामने  रखी 9 सूत्री मांगें

अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने रखी 9 सूत्री मांगें

रेनबो न्यूज़ इंडिया *27 सितंबर 2022

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पूरे उत्तराखंड को हिला कर रख दिया है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग मासूम अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच अंकिता के परिवार ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सामने अपनी कुछ मांगे रखी हैं।

ये है 9 सूत्री मांगें:

  1. अंकिता के परिवार को परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए
  2. अंकिता के नाम पर मल्ली गांव से बरमुंडी तक की सड़क का नामकरण हो।
  3. अंकिता भंडारी के नाम पर सार्वजनिक जगह पर एक स्मारक सरकार बनवाए।
  4. मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
  5. अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां उसके नाम पर आदर्श स्कूल खोला जाए।
  6. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार गठित किया जाए।
  7. पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक हिरासत में रखा जाए।
  8. पुलकित के भाई और पिता जांच को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन पर तत्काल कार्रवाई हो।
  9. बेटी के गुनाहगारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर फांसी की सजा दी जाए।
Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email