रेनबो न्यूज़ इंडिया* 4 सितम्बर 2022
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास खिमलोगा-छितकुल ट्रैक पर ग्लेशियर में गिरने से पश्चिम बंगाल के एक पर्वतरोही ट्रेकर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दल के साथ गए कुलियों (पोर्टर) से मिली सूचना के बाद ट्रेकरों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस की टीम रविवार सुबह मौके के लिए रवाना हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैकिंग के दौरान तीनों ट्रेकर 5600 मीटर ऊंचाई पर स्थित खिमलोगा ग्लेशियर में गिर गए जिससे सुजोय दुबे (42) की मौत हो गई और अन्य दो ट्रेकर- सुब्रतो विश्वास (49) और नरोत्तम ज्ञान (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि विश्वास की स्थिति चलने लायक नहीं थी, इसलिए खमिलोगा में ही पोर्टरों ने कैंप लगाया। तीन पोर्टर मृतक और घायल ट्रेकरों के साथ वहीं पर रुक गए है जबकि तीन अन्य पोर्टर वहां से शनिवार देर रात हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के छितकुल पहुंचे।
पटवाल ने बताया कि पोर्टरों ने छितकुल स्थित आइटीबीपी कैंप में अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। हालांकि, रात होने के कारण बचाव दल रविवार सुबह करीब साढे पांच बजे रवाना हो सका।
उन्होंने बताया कि 30 सदस्यीय बचाव दल में आईटीबीपी के 10, पुलिस के 10 और होमगार्ड के 10 जवान शामिल हैं।
पटवाल ने बताया कि बिना अनुमति के ट्रेकिंग पर गए पश्चिम बंगाल के ट्रेकरों के इस दल के सभी लोगों के खिलाफ गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Related posts:
- उत्तराखंडः भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टर लापता
- बंगाल: चुनाव बाद हिंसा की जांच कर रही NHRC टीम, CRPF सहित उन पर भी हमले कर रहे गुंडे
- गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक और आवश्यक निर्देश
- बंगाल राजनीतिक हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं पर हमले, 9 की मौत, कई घायल, जेपी नड्डा कल जाएंगे दौरे पर
- दिल्ली पुलिस ने नकली नोट की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार
- जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में ली शपथ