Top Banner
कल देहरादून में होगा T-20 का महामुकाबला, T-20 मैच के चलते ये रहेगा ट्रैफ़िक प्लान

कल देहरादून में होगा T-20 का महामुकाबला, T-20 मैच के चलते ये रहेगा ट्रैफ़िक प्लान

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 20 सितंबर 2022

विभिन्न मार्गो से मैच देखने हेतु क्रिकेट स्टेडियम आने-जाने वाले वाहनो हेतु रुट व्यवस्था/डायवर्ट व्यवस्था मैच शुरु होने से 03 घंटे पूर्व से निम्न प्रकार रहेगी।

• क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए प्रथम मार्ग सहस्त्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 क्रिकेट स्टेडियम पार्किगं।

• क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए द्वितीय मार्ग पुलिया नं0 06 से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 पार्किंग स्थल।

• क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तृतीय मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कर्षाली चौक से काले गांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल।

• थानो रोड़ से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जायेगी, शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जायेगे।

• मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र स्टेडियम आने वाले वाहनो को आने दिया जायेगा, शेष वाहनो को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

Please share the Post to: