Top Banner
अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र हुआ क्रैश, सेना का सर्च अभियान शुरू

अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र हुआ क्रैश, सेना का सर्च अभियान शुरू

रेनबो न्यूज़ * 21 अक्टूबर 2022

दो दिन पहले उत्तराखंड में एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना के बाद आज एक बार फिर हेलिकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आ रहा है। इस बार भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा अरुणाचल प्रदेश के सियांग में हुआ है। हादसे की सूचना पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। सर्च अभियान शुरू हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे।  दुर्घटना हेडक्वार्टर में 25 किमी दूरी पर हुई है। दुर्घटना के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। 

रुद्र युद्ध अभियानों में काम आने वाला हेलिकॉप्टर है। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है। रूद्र हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर सीरीज के वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV का संस्करण है।

 

Please share the Post to: