रेनबो न्यूज़ * 12 अक्टूबर 2022
नई दिल्ली (Bhasha)। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि अगर वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बनते हैं तो पार्टी के मौजूदा संविधान को पूरी तरह से लागू करेंगे और संसदीय बोर्ड का भी गठन करेंगे जो कई वर्षों से नहीं बना है।
कांग्रेस को अपनी शक्तियों का विकेंद्रीकरण करना चाहिए
थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि कांग्रेस को अपनी शक्तियों का विकेंद्रीकरण करना चाहिए और जमीनी स्तर के पदाधिकारियों को सही मायनों में सशक्त बनाना चाहिए।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा कि कुछ महीने पहले हुए चिंतन शिविर में जिस ‘उदयपुर नव संकल्प’ पर सहमति बनी थी उसे वह पूरी तरह से लागू करेंगे।
यह पूछ जाने पर कि अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं? 66 वर्षीय थरूर ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि पहला कदम यह होगा कि कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराया जाए ताकि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का प्रसार हो सके।’’
उनका कहना था, ‘‘मैं कांग्रेस के संविधान को पूरी तरह से लागू करूंगा। संविधान के तहत कार्य समिति का चुनाव और संसदीय बोर्ड का गठन जरूरी है। उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करूंगा।’’
पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेताओं की यह प्रमुख मांग रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के अलावा कार्य समिति का भी चुनाव कराया जाए। थरूर भी इस समूह में शामिल थे जिसने सोनिया गांधी को अगस्त, 2020 में पत्र लिखा था।
कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में जिस पर नव संकल्प को जारी किया था उसमें ‘एक परिवार, एक टिकट’, संगठन में 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को बड़े पैमाने पर प्रतिनिधित्व देने समेत कई सुधारों का वादा किया गया था।
थरूर के अनुसार, उन्होंने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है कि कांग्रेस को प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, जिला कमेटियों, ब्लॉक कमेटियों और बूथ कमेटियों के अध्यक्षों को असली ताकत देनी होगी ताकि राज्यों में पार्टी को सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें शक्तियों का विकेंद्रीकरण करना होगा और पार्टी के जमीनी पदाधिकारियों को सही मायनों में सशक्त बनाना होगा। मिसाल के तौर पर, हमारे पीसीसी डेलीगेट की पिछले 22 वर्षों से कोई भूमिका नहीं थी। अब वे 17 अक्टूबर को मतदान करेंगे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का कहना है, ‘‘मैं चाहता हूं कि डेलीगेट का निर्वाचित दर्जे का सम्मान किया जाए और विचार-विमर्श की प्रक्रिया में उन्हें शामिल किया जाए, उचित मंच प्रदान किया जाए।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भाजपा की ‘केंद्रीकृत शक्तियों’ के बरक्स एक ठोस विकल्प देना होगा।
थरूर ने कहा, ‘‘मैं 2014 के संपर्क के नारे ‘मैं नहीं, हम’ का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। संगठन के नया रूप देने, जमीनी नेताओं को सशक्त बनाने और अपनी सफलता में कार्यकर्ताओं को शामिल करने से न सिर्फ नए अध्यक्ष से बोझ कम होगा, इससे प्रदेश स्तर पर मजबूत नेतृत्व तैयार करने में मदद मिलेगी।’’
कांग्रेस अध्यक्ष पद- 17 अक्टूबर को मतदान और 19 अक्टूबर को मतगणना
मल्लिकार्जुन खरगे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। मल्लिकार्जुन खरगे और थरूर उम्मीदवार हैं। सूत्रों के अनुसार खरगे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
Related posts:
- अगर कांग्रेस ने उपेक्षा की तो अगला चुनाव निर्दलीय लड़ सकता हूं: हरीश धामी
- अगर चुनाव जीतीं तो आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति बनेंगी द्रौपदी मुर्मू
- चारधाम यात्रा मार्ग पर वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर, वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समिति गठित
- चारधाम परियोजना : पूर्व न्यायाधीश सीकरी को उच्चाधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया
- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय