Top Banner
देहरादून के रिहायशी इलाके में गुलदार की दहशत,इस इलाके से गुलदार को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

देहरादून के रिहायशी इलाके में गुलदार की दहशत,इस इलाके से गुलदार को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पिछले कई दिनों से रायपुर, शमशेरगढ़, बालावाला और तुनवाला समेत आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आंतक बना हुआ था । गुरुवार को गुलदार आखिरकार वन विभाग के शिकंजे में फंस गया। हालांकि लोग अब भी सहमे हुए हैं और दावा है कि और भी गुलदार क्षेत्र में हो सकते हैं। गुरूवार को वन विभाग की टीम ने शमशेरगढ़ में एक मकान से गुलदार को पकड़ा। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम को करीब एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने गुलदार को रायपुर रेंज के घने जंगल में छोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर शमशेरगढ़ में गुलदार एक घर की चहारदीवारी पर बैठा देखा गया। क्षेत्रवासियों ने सूचना वन विभाग को दी। गुलदार आबादी क्षेत्र में चहलकदमी कर रहा था। इस पर गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम को बुलाया गया। इस बीच गुलदार एक घर में घुस गया। वन विभाग की टीम ने घर को चारों तरफ से घेरकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया। इसके बाद गुलदार के ऊपर जाल डालकर उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया। यह गुलदार बालावाला, नथुआवाला, मियांवाला, तुनवाला, नकरौंदा आदि क्षेत्रों में कई दिन से दहशत का सबब बना हुआ था। पिछले कई दिन से आबादी क्षेत्र में गुलदार देखा जा रहा था। दीपावली की रात गुलदार बिष्ट मोहल्ले में आ धमका था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई मगर वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने तक गुलदार वहां से जा चुका था। गुलदार ने वन विभाग के कर्मचारियों को खूब दौड़ाया। गुलदार घर के बाहरी हिस्से में स्टोर में घुसी थी। रेस्क्यू टीम ने स्टोर रूम के अंदर से ट्रैंकुलाइजर गन से गुलदार को बेहोश कर चार जवानों ने एक बड़ा जाल फेंककर गुलदार को काबू में किया। हालांकि लोग अब भी दहशत में है।

Please share the Post to: