अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग): दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने “भारतीय स्वतंत्रता सेनानी” एवं “लौह पुरुष” कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के सुअवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कहा हमें अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
साथ ही प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को “रन फॉर यूनिटी” हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना। यह दौड़ महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० निधि छाबड़ा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० सीताराम नैथानी, डॉ० ममता शर्मा, डॉ० आबिदा, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० शशिबाला रावत, डॉ० दयाधर सेमवाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० दुर्गेश नौटियाल इत्यादि प्राध्यापकों सहित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Related posts:
- पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन और नि-क्षय मित्र रजिस्ट्रेशन
- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय परिसर में लोकपर्व हरेला के अंतर्गत “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” के रुप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- देवप्रयाग महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोष्ठी एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- तिरंगा अभियान: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- कार्यक्रमों की धूम के साथ महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- आजादी का अमृत महोत्सव
- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण पुस्तिका का विमोचन