Top Banner Top Banner
राष्ट्रीय एकता दिवस: पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय एकता दिवस: पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग): दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने “भारतीय स्वतंत्रता सेनानी” एवं “लौह पुरुष” कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के सुअवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कहा हमें अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

साथ ही प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को “रन फॉर यूनिटी” हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना। यह दौड़ महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० निधि छाबड़ा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० सीताराम नैथानी, डॉ० ममता शर्मा, डॉ० आबिदा, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० शशिबाला रावत, डॉ० दयाधर सेमवाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० दुर्गेश नौटियाल इत्यादि प्राध्यापकों सहित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email