रेनबो न्यूज़ * 13 नवंबर 2022
उत्तराखंड एसटीएफ ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना से देहरादून आए दिल्ली के कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह के तीन शार्प शूटर को रविवार को गिरफ्तार करने का दावा किया।
पुलिस के मुताबिक, ये तीनों शूटर उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीटू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करने और उसे जान से मारने का प्रयास करने के एक मामले में भी वांछित थे।
एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुजरमाजरी के रहने वाले हरपाल, फरीदाबाद के गौरव कुमार चंदोला तथा उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी गौरव कुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
उसमें बताया गया है कि इन बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, एक देसी तमंचा एवं 12 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के पास कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह के कुछ शूटर के किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून आने की सूचना थी। इसके बाद एसटीएफ ने शहर आने वाले सभी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी थी।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीनों बदमाशों की शस्त्र कानून के तहत गिरफ्तारी की गई है । उसके मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि तीन अक्टूबर को उन्होंने बीटू थाना क्षेत्र में सांगा पंडित नाम के व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था जिसमें वे लोग वांछित चल रहे हैं ।
पुलिस के मुताबिक, भाटी गिरोह का मुख्य शूटर हरपाल इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी जिसके लिए दिल्ली के हरी नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था ।
उसके अनुसार, गौरव चंदीला ने बताया कि दो साल पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में वह भी जेल जा चुका है ।
तीनों आरोपियों ने बताया कि पैसे की तंगी चल रही थी तथा नोएडा व दिल्ली में पकड़े जाने का डर था और इस कारण बड़ी लूट करने की योजना बनाकर वे देहरादून आए थे । उन्होंने इसके लिए देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई थी ।
एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है । अब तक की जानकारी में पता चला है कि तीनों के विरुद्ध दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
Related posts:
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तार, लाखों बरामद
- यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज
- स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच कर रहा एसटीएफ अब दो और परीक्षाओं की जांच करेगा
- Dehradun: सुप्रीम कोर्ट और सेबी के फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी, डायरेक्टर समेत तीन गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार