रेनबो न्यूज़ * 14 नवंबर 2022
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि अब सीमा पर स्थित गांव देश के अंतिम न होकर पहले गांव होंगे। पिथौरागढ़ जिले में काली एवं गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी में आयोजित ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का ठीक प्रकार से विकास होना चाहिए और इसके लिए हमारी सरकार का पक्का इरादा है।
सीमांत गांवों के विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब सीमांत गांव देश के अंतिम गांव न होकर देश के पहले गांव होंगे और उनका संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है।’ उन्होंने कहा कि हम इस सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कर रहे हैं जिससे भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है जिससे न केवल कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्री इसी मार्ग का उपयोग करेंगे बल्कि व्यापार भी बढ़ेगा तथा क्षेत्र का विकास भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के आपदा प्रभावित एलधारा भूस्खलन क्षेत्र का उपचार वरुणावत पर्वत की तर्ज पर किया जाएगा।
जौलजीबी मेले को क्षेत्र के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला भारत, नेपाल एवं तिब्बत के पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देता आ रहा है और भारत और नेपाल के रिश्तों को भी ऑक्सीजन देने का काम करता है। अपनी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बचपन से ही यहां के रीति-रिवाज और संस्कृति को देखते आ रहे हैं और उन्हें इस मेले से बहुत लगाव रहा है। धामी ने इस अवसर पर जौलजीबी मेले हेतु पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
Related posts:
- उत्तराखंड : तेंदुए की दहशत के कारण पौड़ी के दो गांव हुए जनविहीन
- गढ़भोज एवं लोकगीतों सहित अनेक प्रस्तुतियां से भरपूर होगा गढ़ कौथिक, मेले का आयोजन 4 से 6 नवंम्बर को
- जॉब न्यूज़: रजिस्ट्रेशन कर रोजगार मेले में हो शामिल, इच्छुक युवा नौकरी के लिए पढ़िए पूरी ख़बर
- कैंची धाम मेला 15 को, सभी तैयारियां पूर्ण, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना
- इनामी अवसर: मेलो की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पा सकते हैं इनाम
- आने वाले समय में चंपावत में स्थापित होंगे विकास के नए आयाम : धामी