रेनबो न्यूज़ * 21 दिसंबर 2022
उत्तराखंड : उत्तराखंड के लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया। Also Read – उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अतिक्रमण की गई रेलवे भूमि को गिराने का दिया आदेश इस दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश घायल हो गईं। घायलों का इलाज चल रहा है।
Related posts:
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक
- महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश, निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारी को हटाने की कांग्रेस की मांग
- उत्तराखंड: यहां पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर मौत के घाट उतारा
- धामी ने महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश दिए
- गूगल के इस दौर में गुरु की प्रासंगिकता-डॉ आशीष रतूड़ी “प्रज्ञेय”
- चमोली: जंगल में आग बुझाने गए आदमी की जिंदा जलकर मौत