रेनबो न्यूज़ * 19 दिसंबर 2022
रुद्रपुर: यहां पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया ।आरोपी पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।दरअसल मृतक किशन उर्फ टेनी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौप कर उसकी बीबी पर हत्या का आरोप लगाया था। पीएम रिपोर्ट में भी किशन उर्फ टेनी की मौत का कारण गला दबाने से होने की पुष्टि हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश को हिरासत में लिया था।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में 15 दिसंबर की रात्रि में संदिग्ध परस्थितियों में हुई युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल मृतक किशन उर्फ टेनी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौप कर उसकी बीबी पर हत्या का आरोप लगाया था। पीएम रिपोर्ट में भी किशन उर्फ टेनी की मौत का कारण गला दबाने से होने की पुष्टि हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश को हिरासत में लिया था।
आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि दोनो के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। हाल ही में वह तीन साल बाद ससुराल लौटी थी। 15 दिसंबर की रात्रि में किशन शराब के नशे में घर लौटा था। जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ इस दौरान मृतक उसके साथ जब्दस्ती करने लगा तो उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया की पीएम रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक की पत्नी को हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मृतक शराब पीने का आदि था जिस कारण दोनो के बीच झगड़ा होता रहता था।
Related posts:
- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- पत्नी को गला घोंटकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास
- पढ़ाई में नहीं लगता था मन, जेल जाने के लिए 10वीं के छात्र ने कर दी पड़ोस के बच्चे की हत्या
- मायके जाने की जिद से क्षुब्ध पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की
- उत्तराखंड: तीन दोस्तों ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक