रेनबो न्यूज़ * 2 दिसंबर 2022
कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है।
इस सूची में वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (आठ), नीदरलैंड (सात), बांग्लादेश (छह), यूएई (छह), जिम्बाब्वे (छह)), नामीबिया (पांच) और स्कॉटलैंड (दो) के खिलाड़ी भी शामिल है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘अगर हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करती है तो इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है।’’
खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड (राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके), 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं। इस सूची में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी है जिसमें से 91 इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके है।
Related posts:
- मयंक अग्रवाल का पंजाब किंग्स का कप्तान बनना तय
- आईपीएल नीलामी में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने ईशान किशन
- GATE 2023: IIT कानपुर द्वारा गेट परीक्षा की डेट्स जारी, पढ़िए रजिस्ट्रेशन डेट्स के बारे में
- उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सी एम धामी ने किया सम्मानित
- द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बनने को तैयार
- आईपीएल प्रारूप में बदलाव : दो ग्रुप में बांटी गयी 10 टीम, प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच