अंकिता हत्याकांड के मुख्य  आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्या पर ड्राइवर ने लगाया यौन शोषण का आरोप

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्या पर ड्राइवर ने लगाया यौन शोषण का आरोप

रेनबो न्यूज़ * 14 दिसंबर  2022

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य पर उनके वाहन चालक ने कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का प्रयास करने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में वाहन चालक रोहन कांबोज की तहरीर पर हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 377, 511, 307, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर के कांबोज ने आर्य पर उन्हें अनुचित तरीके से छूने और आप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

कांबोज ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि आर्य ने सहारनपुर में उसे जान से मारने की नीयत से उसे एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर मरवाकर घायल भी किया । कांबोज ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

भाजपा सरकार में दर्जाधारी मंत्री रहे विनोद आर्य के पुत्र पुलकित का नाम अंकिता हत्याकांड में सामने आने के तत्काल बाद उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

पौडी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शिनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की सितंबर में पुलकित ने अपने दो कर्मचारियों—सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर कथित तौर पर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी । तीनों आरोपी जेल में बंद हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email