Top Banner
ऋषभ पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी, क्रिकेटर नितीश राणा ने मिलकर जाना हालचाल

ऋषभ पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी, क्रिकेटर नितीश राणा ने मिलकर जाना हालचाल

रेनबो न्यूज़ * 31 दिसंबर 2022

विधायक और ऋषभ के पारिवारिक दोस्त उमेश कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, ऋषभ पंत के माथे के कट की प्लास्टिक सर्जरी हो गई हैउनकी पहली ड्रेसिंग भी कर दी गई है उनके अनुसार अभी ये जरूरत नहीं हैं की उन्हें कहीं एयर लिफ्ट किया जाए। उनके अनुसार बाहरी चोट जल्द रिकवर हो जाएगी। लिगामेंट रिकवरी के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा, इस दौरान बहन साक्षी पंत, मां सरोज पंत और साथ में क्रिकेटर नीतीश राणा और परिवार के सदस्य साथ में मौजूद थे

उमेश कुमार ने कहा कि बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं। वहीं श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है। फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा। ’’

Please share the Post to: