यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी माफी कहा कि मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं

यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी माफी कहा कि मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं

रेनबो न्यूज़ * 15 दिसंबर  2022

हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयानों से पूरे प्रदेश ने नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।जिसके बाद सोशल मीडिया समेत सड़कों तक सौरभ जोशी के लिए लोगों का गुस्सा देखने को मिला । लोगों ने मीम्स के माध्यम से भी नाराजगी जताई । लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों के बलिदान, चार धाम, हंसी वादियों से है। और ये पहचान आज की नहीं है बल्कि सदियों से है।

सौरभ ने कहा की मेरी मंशा किसी को हर्ट करने की नहीं थी मैंने ये नहीं कहा की उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान मेरी वजह से हुई उनके अनुसार मेरा केवल इतना कहना था की हल्द्वानी क़ो लोग मेरे वीडियो से भी देख रहें हैं उनके अनुसार ये मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है अगर किसी का दिल दुखा है तो मै माफ़ी मांगता हूँ उन्हें सॉरी कहता हूँ। 




Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email