Top Banner Top Banner
अंकिता भंडारी हत्या कांड: नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला 5 जनवरी को

अंकिता भंडारी हत्या कांड: नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला 5 जनवरी को

 रेनबो न्यूज़ 3 जनवरी 2023   

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले की मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुईइस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर की हैअब इस मामले में सुनवाई आगामी पांच जनवरी को होगी उसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगीबचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवान ने बताया कि आज कोई फैसला नहीं हुआ है वहीं, शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर फैसला होना था, लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा

आपको बता दें कि 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नार्को टेस्ट के लिए सहमति प्रदान की थी, जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से दस दिन का समय मांगा था इसके बाद 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील अमित ने अदालत के माध्यम से एसआईटी से सवाल किए थे कि वह ये टेस्ट क्यों कराना चाहती है

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने 86 दिन की विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं पुलिस ने मांग की थी कि पुलकित, सौरभ और अंकित का नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है आरोपियों ने वीआईपी गेस्ट की जानकारी छुपाई हैसाथ ही पुलकित के मोबाइल की जानकारी भी नहीं दी जा रही हैलिहाजा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति दी जाए

आपको बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी

आरोप के मुताबिक पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था

 
Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email