Top Banner
 आपदा पीड़ित परिवारों को सीएम धामी ने दी राहत, मकान के किराए का खर्च देंगी सरकार

 आपदा पीड़ित परिवारों को सीएम धामी ने दी राहत, मकान के किराए का खर्च देंगी सरकार

 रेनबो न्यूज़ 7 जनवरी 2023

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या से निपटने के लिए सीएम धामी ने खतरनाक क्षेत्रों को तत्काल खाली कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र तैयार किये जाने की भी बात कही है।

जनपद चमोली के तहसील जोशीमठ के नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के अन्तर्गत विगत दिनों से हो रहे भूधसाव से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अधिवासन योग्य नहीं है अथवा ऐसे परिवार जो बेघर हो गये हैं,परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किराये के मकान में अस्थायी रूप से विस्थापित करने के लिए ₹4000 प्रति परिवार की दर से 6 माह के किराये मद में मुख्यमंत्री राहत कोष से अग्रिम के रूप में व ₹1.00 करोड़ (एक करोड मात्र ) स्वीकृत कर जिलाधिकारी चमोली के निवर्तन रखा गया है। देखें आदेश…

 

 

Please share the Post to: