Top Banner
ऋषभ पंत को लेकर आई अच्छी खबर, आईसीयू से किया गया प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

ऋषभ पंत को लेकर आई अच्छी खबर, आईसीयू से किया गया प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

रेनबो न्यूज़ * 2 जनवरी  2023

राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. ऋषभ पंत को अब आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. 

पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. साथ ही ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है. उनके चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और घर्षण के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी किया है, पंत के टखने और घुटने का कल एमआरआई होगा. इस रिजल्ट के बाद कहा जा सकता है कि वह बहुत जल्द मैदान पर लौट सकते है. हो सकता है कि हम आईपीएल में भी उनको खेलते हुए देखे सकते है.

भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का दो दिन पहले दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार का एक्सीडेंट हो गया था. उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसके पलटने के बाद कार में आग लग गई जिसमें पंत बाल-बाल बच गए. रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

Please share the Post to: