रेनबो न्यूज़ 16/1/23
राजधानी देहरादून एजुकेशन हब के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है।उत्तराखंड के कई स्कूलों ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने देश के टॉप स्कूलों की रैंकिग लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें टॉप टेन में उत्तराखंड के 8 स्कूल शामिल हैं।
बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में देहरादून के द दून स्कूल तथा वेल्हम बॉयज स्कूल संयुक्त रूप से नंबर वन की पोजिशन पर हैं। जबकि नैनीताल का बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल चौथे स्थान पर रहा। पिछले साल भी इस लिस्ट में द दून स्कूल टॉप पर था, लेकिन वेल्हम ब्वॉयज पांचवे स्थान पर था। इस बार दोनों ही स्कूल टॉप पर रहे हैं।
बेटियों की शिक्षा के मामले में भी देहरादून के संस्थानों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की जो लिस्ट है, उसमें टॉप 10 में से छह गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल देहरादून के ही हैं।
वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।वेल्हम गर्ल्स स्कूल पिछली बार भी दूसरे स्थान पर रहा। ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर है। इसी तरह होप टाउन गर्ल्स स्कूल चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा है। वेंटेज हॉल रेजिडेंशियल स्कूल इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है। जबकि शिगाली हिल्स गर्ल्स स्कूल 10वें स्थान पर रहा।
Related posts:
- शिक्षा में दून का दबदबा, दून शहर के दो बोर्डिंग स्कूल देश में नंबर वन
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- देहरादून के लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने किया फर्जीवाड़ा, स्कूल के 86 छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा,मुकदमा होगा दर्ज
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- महाविद्यालय पौखाल में साँस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत