Top Banner
देहरादून के दो स्कूल देश में बने नंबर-1, टॉप-10 में 8 स्कूलों का नाम

देहरादून के दो स्कूल देश में बने नंबर-1, टॉप-10 में 8 स्कूलों का नाम

 रेनबो न्यूज़ 16/1/23

राजधानी देहरादून एजुकेशन हब के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है।उत्तराखंड के कई स्कूलों ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने देश के टॉप स्कूलों की रैंकिग लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें टॉप टेन में उत्तराखंड के 8 स्कूल शामिल हैं।

बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में देहरादून के द दून स्कूल तथा वेल्हम बॉयज स्कूल संयुक्त रूप से नंबर वन की पोजिशन पर हैं। जबकि नैनीताल का बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल चौथे स्थान पर रहा। पिछले साल भी इस लिस्ट में द दून स्कूल टॉप पर था, लेकिन वेल्हम ब्वॉयज पांचवे स्थान पर था। इस बार दोनों ही स्कूल टॉप पर रहे हैं।

बेटियों की शिक्षा के मामले में भी देहरादून के संस्थानों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की जो लिस्ट है, उसमें टॉप 10 में से छह गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल देहरादून के ही हैं।

वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।वेल्हम गर्ल्स स्कूल पिछली बार भी दूसरे स्थान पर रहा। ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर है। इसी तरह होप टाउन गर्ल्स स्कूल चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा है। वेंटेज हॉल रेजिडेंशियल स्कूल इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है। जबकि शिगाली हिल्स गर्ल्स स्कूल 10वें स्थान पर रहा।

Please share the Post to: