Top Banner
उत्तराखंड: चार माह के बेटे को बचाने में मां ने गवाई जान

उत्तराखंड: चार माह के बेटे को बचाने में मां ने गवाई जान

 रेनबो न्यूज़ 15/1/23

हल्द्वानी: घर से बाजार के लिए निकले एक दंपत्ति की बाइक स्पीड ब्रेकर पर अचानक अनियंत्रित हो गई। अपने चार माह के बेटे को बचाने के चक्कर में महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिसे आनन-फानन में एसटीएच लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 जानकारी के मुताबिक गांव भोट रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अनवर हुसैन अपनी पत्नी शमा (24) व चार माह के बेटे को लेकर बाइक से बाजार जा रहे थे। बताया जाता है कि घर से कुछ दूरी पर पहुंचने पर उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई। बच्चे को बचाने के प्रयास में शमा बाइक से गिर गई। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। जबकि हादसे में पति व बच्चे को कुछ नहीं हुआ।

घटना के बाद महिला को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका शमा के दो बच्चे हैं। एक बड़ी बेटी तथा एक चार माह का बेटा है। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हल्द्वानी। घर से बाजार के लिए निकले एक दंपत्ति की बाइक स्पीड ब्रेकर पर अचानक अनियंत्रित हो गई। अपने चार माह के बेटे को बचाने के चक्कर में महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिसे आनन-फानन में एसटीएच लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गांव भोट रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अनवर हुसैन अपनी पत्नी शमा (24) व चार माह के बेटे को लेकर बाइक से बाजार जा रहे थे। बताया जाता है कि घर से कुछ दूरी पर पहुंचने पर उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई। बच्चे को बचाने के प्रयास में शमा बाइक से गिर गई। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। जबकि हादसे में पति व बच्चे को कुछ नहीं हुआ।

घटना के बाद महिला को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका शमा के दो बच्चे हैं। एक बड़ी बेटी तथा एक चार माह का बेटा है। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Please share the Post to: