Top Banner
परीक्षा से ही व्यक्ति कोयले से हीरा बनता है  : सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल

परीक्षा से ही व्यक्ति कोयले से हीरा बनता है  : सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल

रेनबो न्यूज*21 /02 /2023

जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परीक्षा पास करनी होती है और परीक्षा से ही काला कोयला चमकने वाला हीरा बन जाता है ,इसलिए परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए बल्कि पूरी मेहनत के साथ उसका सामना करना चाहिए।

उपरोक्त विचार सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज रायसी मे बोर्ड परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ,उन्होंने कहा कि असफलता का तात्पर्य है कि पूर्ण मन से सफलता का प्रयास नहीं किया गया परंतु यदि असफलता मिल ही जाती है उसके बाद नए सिरे से सफलता का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का संदेश भी बच्चों और शिक्षकों को सुनाया कि बच्चे परिश्रम करें और शिक्षक, अभिभावक के रूप में उनको अतिरिक्त समय भी यदि देंगे तो निश्चित रूप से राज्य की प्रगति में उनका बहुत बड़ा योगदान होगा।

नारसन विकासखंड के इस सुदूरवर्ती विद्यालय में सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल के पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद एवं प्रधानाचार्य ज्योत्सना कुकरेती ने विद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके जैसे विद्वान अधिकारी के आने से बोर्ड परीक्षार्थियों के मनोबल में वृद्धि होने के साथ-साथ शिक्षकों का भी मनोबल बढ़ गया है।

सहायक निदेशक ने इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य को विद्यालय के सभी साइन बोर्डों को द्वितीय राजभाषा संस्कृत भाषा में लिखने के निर्देश देते हुए शिक्षकों का आवाहन किया कि जिस भी विषय में बच्चे अपने को कमजोर महसूस कर रहे हैं ,अतिरिक्त समय देकर परीक्षाफल में वृद्धि करने का नैतिक रूप से पूर्ण प्रयास करें, उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के जो शिक्षणेत्तर कर्मचारी अच्छे शिक्षित हैं वह भी बच्चों की मदद करें।

Please share the Post to: