Top Banner
सहायक निदेशक दो दिन अपने गृह ब्लॉक में प्रवास पर

सहायक निदेशक दो दिन अपने गृह ब्लॉक में प्रवास पर

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में रस्साकशी प्रतियोगिता का करेंगे समापन

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न एवं सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह विकास खंड खिरसू में रहेंगे।

जारी किए गए भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार डॉक्टर घिल्डियाल 25 फरवरी शनिवार को दोपहर बाद राजधानी देहरादून से चलकर देवप्रयाग एवं पौड़ी होते हुए रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस खिरसू में करेंगे, 26 फरवरी को सुबह 10:00 बजे साहित्यिक एवं लोक संस्कृति संरक्षक समिति देवलगढ़ द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में आयोजित क्षेत्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पत्नी दीपा रावत होंगी।

समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इस रस्साकशी प्रतियोगिता में काफी टीमें भाग ले रही हैं, प्रतियोगिता का समापन समारोह शाम को 4:00 बजे होगा, जिसमें सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार एवं जलेबी प्रदान करेंगे/ 27 तारीख को पवित्र अष्टमी तिथि पर वह पूरे राज्य की खुशहाली के लिए राजराजेश्वरी मंदिर मे पूजा अर्चना करके अपने ननिहाल सुमाढ़ी अपनी माता की कुलदेवी गौरा देवी के चरणों में पूजन अर्चन करके दोपहर का भोजन ननिहाल के लोगों के बीच करेंगे इसके बाद रात्रि विश्राम हेतु अपने निवास राजधानी देहरादून लौट जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के शिक्षा विभाग का बड़ा अधिकारी बनने के बाद अपने विकासखंड का पहला दौरा हो रहा है , इसलिए विकासखंड के लोगों में उनसे मिलने के लिए काफी उत्साह बना हुआ है, यह बात विशेष है कि डॉक्टर घिल्डियाल का पैतृक गांव कगडी देवलगढ़ क्षेत्र में ही होने से उनकी प्राथमिक शिक्षा काफी विषम परिस्थितियों में प्राथमिक विद्यालय गजेली में हुई और हाई स्कूल पब्लिक इंटर कॉलेज भट्टीसेरा से किया, इस क्षेत्र से वह शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारी बनने वाले पहले विद्यार्थी है, इसलिए लोगों में उनके क्षेत्र में आने से काफी उत्साह बना हुआ है।

Please share the Post to: