Top Banner
अपने गृह विकासखंड खिरसू पहुंचे सहायक निदेशक हुआ भव्य स्वागत

अपने गृह विकासखंड खिरसू पहुंचे सहायक निदेशक हुआ भव्य स्वागत

रेनबो न्यूज़* 25/2/23

सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने मूल निवास विकासखंड पौड़ी गढ़वाल खिरसू पहुंचे, जहां पर बद्री विशाल गेस्ट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल देवप्रयाग सबदरखाल मोटर मार्ग से पौड़ी गढ़वाल होते हुए अपने गृह विकास खंड खिरसू पहुंचे जहां पर बद्री विशाल गेस्ट हाउस के मालिक उद्योगपति विजय सिंह नेगी ने अपनी टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर श्री नेगी ने कहा कि हम लोग बचपन में साथ गांव में खेलते थे, पढ़ते थे गाय चराते थे ,और रामलीला खेलते थे ,परंतु आज अलग-अलग क्षेत्रों में अपने मुकाम पर हैं ,जिससे हार्दिक प्रसन्नता होती है, उन्होंने कहा कि डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बचपन से ही क्षेत्र के मेधावी छात्र रहे और विषम परिस्थितियों में अध्ययन करने के बाद आज शिक्षा विभाग में उच्च पद पर पहुंचने वाले अपने इलाके से पहले विद्यार्थी हैं।

स्वागत से अभिभूत सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने कहा कि अपने क्षेत्र में इतने अच्छे होटल और गेस्ट हाउस देखकर के अत्यंत प्रसन्नता होती है, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे क्षेत्र का नाम ऊंचा होता है अपने परिश्रम से बाहर से धन कमा कर अपने इलाके में उद्योग लगाने वाले  नेगी जी जैसे लोग बहुत आदरणीय हैं।

सहायक निदेशक कल हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में क्षेत्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की धर्मपत्नी डॉक्टर दीपा रावत होंगी, और सायंकाल को पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे और क्षेत्रीय जनता को आशीर्वाद भी देंगे।

स्वागत करने वालों में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के प्रतिनिधि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अश्विन रावत, उप खंड शिक्षा अधिकारी श्री भारती,  ब्लॉक के सीआरसी प्रदीप नौटियाल, आज तक टीवी चैनल की पूर्व एंकर कुमारी शिवानी नेगी, डॉ आरती, समर्थ अस्मिता आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: