Top Banner
जिला शिक्षा अधिकारी अम्लोड़ा के पत्र को लेकर सोशल मिडिया पर ABVP की छवि को धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास: ऋतांसु कंडारी

जिला शिक्षा अधिकारी अम्लोड़ा के पत्र को लेकर सोशल मिडिया पर ABVP की छवि को धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास: ऋतांसु कंडारी

प्रदेश मंत्री ऋतांसु कंडारी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी अम्लोड़ा के पत्र को लेकर सोशल मिडिया पर ABVP की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ABVP किसी भी कार्यक्रम की अनुमति अपने पंजीकृत लेटर हेड पर ही लेती है इसलिए इस कृत्य से ABVP का कोई लेना देना नहीं है|

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24-02-23

जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर एबीवीपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। अ.भा.वि.प. रचनात्मक कार्यक्रम जैसे प्रतिभा सम्मान समारोह, खेलकूद प्रतियोगिता, रक्तदान, सेवा कार्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी भी प्रकार का पत्र अपने पंजीकृत लेटर हेड पर ही प्रेषित करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किसी भी प्रकार का कोई पत्र जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को नहीं दिया है। यह भी सूच्य है कि अ.भा.वि.प. जबरन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित नहीं करती है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बढ़ते हुए कार्य एवं स्वच्छ प्रभाव को

धूमिल करने के उद्देश्य से किसी असामाजिक, शरारती एवं अराजक तत्व के इस कृत्य से

अ.भा.वि.प. का कोई लेना देना नहीं है । 

ऋतांसु कंडारी

Please share the Post to: