कैंट पुलिस को मिली बडी सफलता, कैंट क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण

कैंट पुलिस को मिली बडी सफलता, कैंट क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण

रेनबो न्यूज़* 26/2/23

चोरी किये गये 21 हजार (21,000/-)  रूपये नगदी, एवं चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ दिनांक 24 .02.23 को एक शातिर चोर को कोतवाली कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्त पूर्व में चोरी के कई अभियोगो में जा चुका है जेल।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

प्रमोद पाल  पुत्र नेकपाल निवासी ग्राम रहटूईया थाना आंवला जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

बरामद माल का विवरण 

1- चोरी किए रुपए 21500/-

2- 6 मूर्ति देवी देवताओं की पीली धातु की।   

3-  एक अंगूठी पीली धातु की

4- 9 सिक्के सफेद धातु के

5- 01अदद आला नकब घटना में प्रयुक्त किया हुआ।

6- एक अदद पेचकस घटना में प्रयुक्त किया हुआ।

Please share the Post to: